अभिलेख

यही सिखाये हिन्दुस्तान॥

सब को शिक्षा सब को ज्ञान ।
यही सिखाये हिन्दुस्तान॥
सब को रोज़ी सब को रोज़गार॥
मेरा भारत बड़ा महान…
घर घर तक पहुच रही है।
हर सरकारी सुविधा॥
हर गावो में हुयी तरक्की ।
कम हो गई अब दुविधा॥
नई राह की यही मिशाल॥
मेरा भारत बड़ा महान…
अब न कोई रहेगा भूखा।
न कोई नंघा घूमे॥
सब में नई उमंग चढी है॥
हर फूलो पर भवरे झूले॥
नई तरक्की की आशा का
है प्यारा ये देश।
आत्म गलानी नही है
ज्यादा न है अधिक क्लेश॥
थोड़ा से म्हणत करने से
सब की बनती ख़ुद पहचान॥
सब को शिक्षा सब को ज्ञान ।
यही सिखाये हिन्दुस्तान॥
मेरे देश में साडी खुशिया
लोग तरसते आने को॥
आ गए तो दिल नही करता
वापस यहाँ से जाने को॥
इस उपवन की प्यारी खुशबू से
गमक उठे भारत की शान……
सब को शिक्षा सब को ज्ञान ।
यही सिखाये हिन्दुस्तान॥