अभिलेख

बिहार में छात्रों का प्रदर्शन जारी
महाराष्ट्र में रेलवे की भर्ती परीक्षा के दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना [मनसे] के कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तर भारतीय छात्रों की पिटाई के विरोध में बिहार में छात्रों का प्रदर्शन बृहस्पतिवार को भी जारी रहा।
इसे देखते हुए रेलवे ने दो एक्सप्रेस ट्रेनों को छोड़कर अन्य सभी रेलगाड़ियां रद्द कर दी है। उधर मनसे कार्यकर्ताओं की पिटाई की वजह से नालंदा निवासी पवन की मौत हो जाने के विरोध में गुरुवार को नालंदा जिले में बंद रखा गया है।
बृहस्पतिवार सुबह लखीसराय और मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर गुस्साए छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान छात्रों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। छात्रों ने मोतिहारी में झाझा-पटना पैसेंजर ट्रेन को रोक रखा है तथा लखीसराय रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस खड़ी है।
इधर, लखीसराय के पुलिस अधीक्षक श्रीवेश्वर प्रसाद शुक्ल ने बताया कि छात्रों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित है।
दानापुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी रंजीत सिंह ने को बताया कि राजधानी एक्सप्रेस तथा संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस को छोड़ सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रों के प्रदर्शन के दौरान रेलवे संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि नुकसान का अभी आकलन करना मुश्किल है परंतु यह करोड़ों रुपये में है। सिंह ने बताया कि रद्द ट्रेनों की टिकट का पैसा आगामी तीन दिनों तक टिकट काउंटर से लिया जा सकता है।
उधर नालंदा में बंद के दौरान गुस्साए लोगों ने दर्जनों दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ की है। नालंदा के पुलिस उपाधीक्षक [डीएसपी] मो़ अब्दुल्ला ने बताया कि गुस्साए लोगों को काबू में करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी पुलिस पर पथराव भी कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनों से बिहार के छात्र मनसे के प्रमुख राज ठाकरे पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।