अभिलेख

मोदी की किताब ने बनाया रिकॉर्ड

विरोधियों की ओर से सांप्रदायिक होने का आरोप लगातार झेलने, लेकिन देश में गुजरात को एक विकसित राज्य के रूप में प्रसिद्धि दिलाने वाले वहां के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी एक और इतिहास रचने वाले हैं। खबर है कि ग्लोबल वार्मिंग पर उनकी लिखी हुई पुस्तक ‘कन्वीनिएंट एक्शन’ प्रकाशित होने से पहले ही रिकॉर्ड आर्डर प्राप्त कर रही है।

पुस्तक की प्रकाशक मैकमिलन पब्लिशर्स इंडिया लिमिटेड के मुख्य प्रकाशक संजय सिंह ने बताया कि इस पुस्तक का पहला संस्करण 20,000 प्रतियों का था, लेकिन अब कंपनी के पास तकरीबन 40,000 कॉपी का ऑर्डर आ चुका है। इस पुस्तक का लोकार्पण मंगलवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम करेंगे। 240 पृष्ठों की इस पुस्तक की कीमत 495 रुपये से लेकर 595 रुपये होगी।